तकनीक

Airtel ने अपने 199 रुपए के अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान में किया बदलाव

Written by hindicharcha

टेलिकॉम कंपनियों में टैरिफ वॉर बहुत लंबे समय से चला आ रहा है। जब से मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए दूसरी टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए लुभावने टैरिफ प्लान लेकर आती हैं। हाल ही में भारती एयरटेल ने अपने 199 रुपए वाले टैरिफ प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किए हैं।

अब 199 रुपए में रोजाना मिलेगा 1.5 जीबी डेटा एयरटेल यूजर्स को जानकर खुशी होगी कि अब उनको 199 रुपए में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटी 3जी / 4जी की स्पीड पर उपलब्ध कराया जाएगा।

यूजर्स को मिला 2.8 जीबी का फायदा

आपको बता दें कि इससे पहले यूजर्स को महीने में 39.2 जीबी डेटा मिलता था यानि प्रतिदिन 1.4 जीबी लेकिन इस बदलाव के बाद अब यूजर्स को महीने में 42 जीबी डेटा पैक की सुविधा मिलेगी। इस हिसाब से यूजर्स को 2.8 जीबी का फायदा मिलेगा।

इन सुविधाओं में नहीं हुआ बदलाव

वहीं, इस प्लान की वेलिडिटी और दूसरी सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डेटा पैक में बदलाव के बाद भी इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों तक ही रहेगी और साथ में यूजर्स अनलिमिटेड कॉल का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा में भी कई बदलाव नहीं हुआ है।

एयरटेल का स्मार्ट रिचार्ज

आपको बताते चलें कि हाल ही में एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए 23 रुपए का एक स्मार्ट रीचार्ज लॉन्च किया है। इस स्मार्ट की वैलिडिटी 28 दिन के साथ आती है और इसमें प्रीपेड यूजर्स को 2.5 पैसे प्रति सैकंड के हिसाब से लोकल और एसटीडी कॉल करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है यानि यूजर्स को हर सैकंड के लिए मात्र 2.5 पैसा ही देना है। इसके अलावा इस पैक में लोकल एसएमएस की कीमत 1 रुपया और वहीं नेशनल एसएमएस की कीमत 1.5 रुपए है।

Source : GizBots

Leave a Comment