स्वास्थ्य

क्योँ बाजरा है हमारे शरीर के लिए एक रामबाण इलाज़

Written by hindicharcha

नमस्कार दोस्तों हिंदी चर्चा में आपको स्वागत है, आज की स्वास्थय चर्चा में हम आपको बताएँगे की क्योँ बाजरा है हमारे शरीर के लिए एक रामबाण इलाज़.

आमतौर पर हम सभी अपने घरों में गेंहूं के आटे से बनी रोटियां खाते है, तो कहीं पर अलग अलग अनाज की बनी रोटियां खाते है मगर बहुत कम लोग है जो शायद नहीं जानते होंगे की क्या फायदे होते है बाजरे की रोटी खाने के.

बाजरा न केवल आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने का काम करता है बल्क‍ि ये कई तरह की बीमारियों से भी बचाता है.

तो आइये जानते है बाजरा खाने से मिलने वाले फायदे:

1. एनर्जी के लिए:

बाजरा खाने से एनर्जी मिलती है. ये ऊर्जा एक बहुत अच्छा स्त्रोत है. इसके अलावा अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं तो भी बाजरा खाना आपके लिए फायदेमंद होगा. दरअसल, बाजरा खाने के बाद काफी देर तक भूख नहीं लगती है. जिससे वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

2. रखे दिल को एक दम स्वस्थ

बाजरा कोलस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा ये मैग्नीशियम और पोटैशियम का भी अच्छा स्त्रोत है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मददगार है.

3. पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के लिए

बाजरे में भरपूर मात्रा में फाइबर्स पाए जाते हैं जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में सहायक हैं. बाजरा खाने से कब्ज की समस्या नहीं होती है.

4. डायबिटीज से बचाव :

कई अध्ययनों में कहा गया है कि बाजरा कैंसर से बचाव में सहायक है. पर ये न केवल कैंसर से बचाव में सहायक है बल्कि इसके नियमित सेवन से डायबिटीज का खतरा भी कम हो जाता है. डायबिटीज के मरीजों को इसके नियमित सेवन की सलाह दी जाती है.

बाजरा खाइए, हड्डियों के रोग नहीं होंगे, बाजरे की रोटी का स्वाद जितना अच्छा है, उससे अधिक उसमें गुण भी हैं।

  • बाजरे की रोटी खाने वाले को हड्डियों में कैल्शियम की कमी से पैदा होने वाला रोग आस्टियोपोरोसिस और खून की कमी यानी एनीमिया नहीं होता।
  • बाजरा लीवर से संबंधित रोगों को भी कम करता है।
  • गेहूं और चावल के मुकाबले बाजरे में ऊर्जा कई गुना है।
  • बाजरे में भरपूर कैल्शियम होता है जो हड्डियों के लिए रामबाण औषधि है। उधर आयरन भी बाजरे में इतना अधिक होता है कि खून की कमी से होने वाले रोग नहीं हो सकते।
  • खासतौर पर गर्भवती महिलाओं ने कैल्शियम की गोलियां खाने के स्थान पर रोज बाजरे की दो रोटी खाना चाहिए।
  • वरिष्ठ चिकित्साधिकारी मेजर डा. बी.पी. सिंह के सेना में सिक्किम में तैनाती के दौरान जब गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम और आयरन की जगह बाजरे की रोटी और खिचड़ी दी जाती थी। इससे उनके बच्चों को जन्म से लेकर पांच
  • साल की उम्र तक कैल्शियम और आयरन की कमी से होने वाले रोग नहीं होते थे।– बाजरे का किसी भी रूप में सेवन लाभकारी है।
  • लीवर की सुरक्षा के लिए भी बाजरा खाना लाभकारी है।
  • उच्च रक्तचाप, हृदय की कमजोरी, अस्थमा से ग्रस्त लोगों तथा दूध पिलाने वाली माताओं में दूध की कमी के लिये यह टॉनिक का कार्य करता है।
  • यदि बाजरे का नियमित रूप से सेवन किया जाय तो यह कुपोषण, क्षरण सम्बन्धी रोग और असमय वृद्ध होने की प्रक्रियाओं को दूर करता है।
  • रागी की खपत से शरीर प्राकृतिक रूप से शान्त होता है। यह एंग्जायटी, डिप्रेशन और नींद न आने की बीमारियों में फायदेमन्द होता है। यह माइग्रेन के लिये भी लाभदायक है।

हम आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको इसमें कोई त्रुटी लगे तो कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से बताएँ ताकि हम इसमें सुधार कर सकें. धन्यवाद.

यह भी पढ़ें :

दूध के साथ भूलकर भी कभी न करें इन चीज़ों का सेवन

जानिये शराब छोड़ने और छुड़ाने के प्राकर्तिक और ज्योतिषीय उपाय

गुर्दे की पथरी के अत्यंत कारगर घरेलू उपाय एवं उपचार

पैर में छाले या कील होने पर करें यह घरेलू इलाज

Leave a Comment