सुविचार

दिल को छू जाने वाले हिंदी सुविचार Hindi Suvichar (9)

Written by hindicharcha

-81-

“मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।”

-82-

“समय ना लगाओ तय करने में आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा आपका क्या करना है।”

-83-

“सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता
सफलता प्रयासों से हासिल होती है।”

-84-

“बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।”

-85-

“कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं चाहिए,
साधन सभी जुट जाएंगे केवल संकल्प का धन चाहिए।”

-86-

उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं
जिसे आप काम में नहीं लेते।

-87-

“आप अपनी जिंदगी की तुलना दूसरों से ना करें क्योंकि,
सूरज और चंद्रमा दोनों ही चमकते है लेकिन अपने अपने समय पर।”

-88-

“जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है।”

-89-

दूरदर्शिता जो दुसरे नहीं देख
पाए उसे देख पाने की कला है।

-90-

जीवन में सफलता का रहस्य है खुद को आने वाले
अवसर के लिए तैयार करना

Leave a Comment