शिक्षा

भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत क्या आता है

Written by hindicharcha

हिंदी की शिक्षा चर्चा में हम आज की इस पोस्ट में आपको भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसका उल्लेख दिया गया है उसकी जानकारी देंगे !

तो आइये जानते है इन 40 प्रश्नों से

1. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख है?
Answer – अनुच्छेद 36-51

2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है?
Answer – अनुच्छेद-39

3. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
Answer – अनुच्छेद-61

4. किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रुप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते है?
Answer – अनुच्छेद-75

5. महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है?
Answer – अनुच्छेद-76

6. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है?
Answer – अनुच्छेद-85

7. किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है?
Answer – अनुच्छेद-108

8. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है?
Answer – अनुच्छेद-110

9. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है?
Answer – अनुच्छेद-123

10. संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
Answer – अनुच्छेद-124

11. राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है?
Answer – अनुच्छेद-233

12. किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है?
Answer – अनुच्छेद-248

13. किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है?
Answer – अनुच्छेद-253

14. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है?
Answer – अनुच्छेद-280

15. संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है?
Answer – अनुच्छेद-300 (क)

16. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई?
Answer – 243-बी

17. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत ‘छूआछूत’ अपराध घोषित किया गया है?
Answer – अनुच्छेद-17

18. संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
Answer – अनुच्छेद 61

19. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होता है?
Answer – अनुच्छेद 356

20. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किस अनुच्छेद में प्रदान किया गया है?
Answer – अनुच्छेद-32

21. संविधान में मौलिक कर्तव्य किस अनुच्छेद में दिए गए हैं?
Answer – अनुच्छेद 51-ए

22. भारतीय संविधान में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया जाता है?
Answer – अनुच्छेद 370 द्वारा (इसके तहत जम्मृू-कश्मीर राज्य का अपना संविधान है।)

23. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत संशोधन किया जा सकता है?
Answer – अनुच्छेद 368

24. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को लोकसभा भंग करने की शक्ति प्रदान करता है
Answer – अनुच्छेद 85

25. संविधान का अनुच्छेद-370 किस राज्य पर लागू होता है
Answer – जम्मू-कश्मीर

26. संविधान के अनुच्छेद 330 में किसका वर्णन है
Answer – लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान

27. राष्ट्रपति राज्यों में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है
Answer – अनुच्छेद 356

28. मूल कर्त्तव्यों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में है
Answer – अनुच्छेद-51 A

29. उच्चतम न्यायालय अपने दिए गए फैसले पर पुनर्विलोकन किस अनुच्छेद के अधीन करता है
Answer – अनुच्छेद 137

30. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि ”14 वर्ष से कम आयु का बालक किसी भी फैक्टरी या खान या अन्य कोई जोखिम पूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा”
Answer – अनुच्छेद 24

31. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
Answer – अनुच्छेद-279(A)

32. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है?
Answer – अनुच्छेद 17

33. भारत में संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आपात्‌काल की घोषणा की जाती है?
Answer – अनुच्छेद 359

34. अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है?
Answer – अनुच्छेद 51

35. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का वर्णन कौनसे अनुच्छेद में किया गया हैं ?
Answer – अनुच्छेद 14 से 32 तक

36. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 में वर्णित हैं ?
Answer – किसी व्यक्ति के साथ जाति भाषा व लिंग के साथ भेदभाव नहीं करना।

37. किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है?
Answer – अनुच्छेद 5-11

38. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है?
Answer – अनुच्छेद-16

39. संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है?
Answer – अनुच्छेद-315

40. किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है?
Answer – अनुच्छेद-343 (I)

हम आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको इसमें कोई त्रुटी लगे तो कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से बताएँ ताकि हम इसमें सुधार कर सकें. धन्यवाद.

यह भी पढ़ें :

सामान्य विज्ञान (GK in Hindi) के 100 प्रश्न जो लगभग हर परीक्षा में आते है

UPSC (GK in Hindi) के प्रश्न जो लगभग हर परीक्षा में आते है

रेलवे NTPC 2nd Stage परीक्षा हेतु पूछे जाने वाली प्रश्नोतरी 2

कंप्यूटर प्रतियोगिता से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

Leave a Comment