स्वास्थ्य

जानिये क्योँ महिलाओं के लिए वरदान है पत्ता गोभी

Written by hindicharcha

नमस्कार दोस्तों आज की हिंदी सेहत चर्चा में हम आपको बताएँगे पत्ता गोभी के महिलाओं के लिए फायदे, हाल ही में एक शोध हुआ जिसमे ये सच सामने निकल कर आया की महिलाओ के लिए पत्ता गोभी एक वरदान के समान है जो काफी समस्याओ को जड़ से हटा सकता है

तो आइये जानते है कैसे…

सिरदर्द होने पर : अक्सर घर में रहने वाली या चश्मा लगाने वाली महिलाओं को सर में दर्द की समस्या होती है ऐसे में यदि आप गोभी के पत्ते को सर पर किसी चीज की सहायता से बाँध लें आपका सर दर्द कुछ ही समय में छु मंतर हो जायेगा.

थायराइड की समस्या हो तो : अगर आपको थायराइड की बीमारी है तो पत्ता गोभी आपके लिए जबरदस्त और चमत्कारी उपाय है, इसलिए लिए आपको रोज़ एक गोभी का पत्ता लेकर उसको गले में बांधकर रात भर सोना है करीब महीना करके देखिये आप विश्वास नहीं करेंगे ऐसा आराम मिलेगा आपको. यह उपाय काफी जनों के द्वारा अपनाया हुआ है.

ब्रेस्ट में दर्द : महिलाओ की शादी होने के बाद ब्रेस्ट में दर्द की शिकायत आ जाती है, आप जैसा सोच रहे है वैसा नहीं है, बच्चे होने के बाद जब बच्चे तो दूध पिलाया जाता है तो कई बार बच्चे जोर जोर से दूध पीते है जिसकी वजह से दर्द की समस्या होना स्वाभाविक है. इसके लिए आप रात में सोने से पहले ब्रेस्ट पर पत्ता गोभी के पत्ते को रख कर सो जाएँ, आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में आपका दर्द और गाँठ दोनों एक दम सामान्य हो जाएगी.

घाव में सूजन : कई बार हमें काम करते करते चोट लग जाती है जिसकी वजह से घाव में सुजन आ जाती है, इसके लिए आपको पत्ता गोभी के पत्ते को सुजन वाले स्थान पर लगा कर रात भर सोना है आप सुबह देखेंगे की सुजन काफी हद्द तक कम हो गई है.

Leave a Comment