शुभकामना सन्देश

नए वर्ष में नई पहल हो – हिंदी नव वर्ष की कवितायेँ

Written by hindicharcha

2018 बस खत्म होने में 6 दिन रह गए है और 2019 आने में सिर्फ कुछ ही दिन रह गये हैं | हिंदी चर्चा टीम की और से hindicharcha.com आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

नए साल 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में नव वर्ष की कविता आपके लिए

नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।

जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।

समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।

—————————————————-

सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष
अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष
सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष…..!!

—————————————————-

आप खुशियाँ मनाएँ नए साल में
बस हँसे, मुस्कुराएँ नए साल में
गीत गाते रहें, गुनगुनाते रहें
हैं ये शुभ-कामनाएं नए साल में
रेत, मिटटी के घर में बहुत रह लिए
घर दिलों में बनायें नए साल में
अब न बातें दिलों की दिलों में रहें
कुछ सुने, कुछ सुनाएँ नए साल में
जान देते हैं जो देश के वास्ते
गीत उनके ही गायें नए साल में
भूल हमको गए हैं जो पिछले बरस
हम उन्हें याद आयें नए साल में…..!!

—————————————————-

नए साल की
ठिठकी ठिठकी ठिठुरन
नए साल के
नए सूर्य ने तोड़ी।
देश-काल पर,
धूप-चढ़ गई,
हवा गरम हो फैली,
पौरुष के पेड़ों के पत्ते
चेतन चमके।
दर्पण-देही
दसों दिशाएँ
रंग-रूप की
दुनिया बिम्बित करतीं,
मानव-मन में
ज्योति-तरंगे उठतीं……!!

—————————————————-

यदि आपको यह कवितायेँ अच्छी लगी हो तो कृपया हमें कमेंट्स करके अवश्य बताएं इससे हमारा होंसला और भी मजबूत होगा और हम ज्यादा से ज्यादा ऐसे जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे. धन्यवाद

 

Leave a Comment