कहानियां

महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की 6 रोचक बाते

Written by hindicharcha

नमस्कार दोस्तों आज हिंदी चर्चा में हम आपको बताएँगे महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में, चेतक ही था जिसकी वजह से प्रताप ने कई युद्ध जीते थे और आज उनकी जान भी बचाई थी. चेतक को आज भी पुरे भारत में एक वीर योधा में रूप में देखा जाता है.

  1. महाराणा प्रताप का प्रिय घोड़े का नाम चेतक था.
  2. चेतक घोडा नीले रंग का था.
  3. महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक का एक मंदिर भी बना है जो आज भी हल्दीघाटी में सुरक्षित है.
  4. महाराणा प्रताप का घोडा बहुत सवेंदनशील था प्रताप का एक इशारा पाते ही हवा से बाते करने लगता था.
  5. हल्दीघाटी युद्ध में चेतक बुरी तरह घायल  हो गया था लेकिन फिर भी उसने एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी पर 27 फुट उची छलांग लगाई थी.
  6. महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक को आज भी लोग एक योद्धा के रूप में सम्मान पूर्वक देखते है.

भारतीय रेलवे ने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के नाम पर एक ट्रेन भी चलाई है जिसका नाम चेतक एक्सप्रेस है जो उदयपुर से दिल्ली आती है.

यह भी पढ़ें:

महाराणा प्रताप के बारे में कुछ 15 रोचक बाते

महाराणा प्रताप और चेतक की हल्दी घाटी की कहानी

शृंग ऋषि और प्रभु राम की बहन “शांता” की पौराणिक कहानी

Leave a Comment