कहानियां

महाराणा प्रताप के बारे में कुछ 15 रोचक बाते

Written by hindicharcha

नमस्कार दोस्तों आज हिंदी चर्चा में हम आपको बताएँगे महाराणा प्रताप के बारे में कुछ उनके जीवन से जुडी बहुत ही रोचक और रहस्यमय बाते.

तो आइये जानते है वो रोचक बातें जो शायद आप भी नहीं जानते होंगे…

  1. महाराणा प्रताप हमेशा अपने पास दो तलवार रखते थे क्योंकि वो किसी निहत्थे पर वार नहीं करते थे, वो दुसरे व्यक्ति को भी बराबर को मोका देते थे.
  2. वह किसी के पीछे से वार नही करते थे हमेशा आमने सामने की लडाई लड़ते थे.
  3. वे एक वीरयोद्धा होने के साथ-साथ एक कुशल राजनीतिज्ञ, आदर्श संगठनकर्ता भी थे.
  4. महाराणा प्रताप के सीने का कवच जो की मजबूत लोहे से बना हुआ जिसका वजन 72 किलो है और उनका भाला (Bhala) 81 किलो का और एक तलवार (Maharana Pratap Talwar) 25 किलो की थी जिसको लेकर वो युद्ध किया करते थे, आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की प्रताप कितने शक्तिशाली होंगे.
  5. Maharana Pratap का वजन (Weight)110 किलो और लम्बाई (Height) 7.5 इंच थी.
  6. तलवार समेत अस्त्र और कवच का वजन 208 किलो का था.
  7. महाराणा प्रताप तलवार के एक वार से ही दुश्मन को घोड़े समेत काट डालते थे.
  8. महाराणा प्रताप को शस्त्र-शास्त्र की शिक्षा श्री जयमल मेड़तिया ने दी थी.
  9. महाराणा प्रताप ने अपने जीवनकाल में 11 शादियां की थीं.
  10. अकबर ने 30 वर्षों तक महाराणा प्रताप को पकड़ने की और उन्हें अपने समक्ष झुकाने की कोशिश करता रहा लेकिन वह असफल रहा.
  11. अकबर रात को सोते समय सपने में महाराणा प्रताप को देखकर चोंक उठता था.
  12. महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुनकर अकबर भी रोया था.
  13. महाराणा प्रताप अपने वचन के पक्के थे उन्होंने वचन दिया था कि जब तक चित्तौड़ पर वापस कब्ज़ा नहीं कर लेगे तब तक ना ही पलंग पर सोयेंगे और ना ही सोने की थाली में खाना खायेंगे.
  14. एक समय ऐसा भी आया था जब महाराणा प्रताप के पास कुछ भी नही था तब उन्होंने जंगल में घास की रोटी खा कर भी सघर्ष किया था.
  15. महाराणा प्रताप को लोग प्यार से कीका कहते थे.

यह भी पढ़ें :

महाराणा प्रताप और चेतक की हल्दी घाटी की कहानी

महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की 6 रोचक बाते

Leave a Comment