शिक्षा

देखो देखो 26 जनवरी आयी – गणतंत्र दिवस पर कविता

Written by hindicharcha

हिंदी चर्चा ( Hindi Charcha ) में आज हम आपको बताएँगे गणतंत्र का अर्थ है देश में रहने वाले लोगों की सर्वोच्च शक्ति। जिसमे हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की शान और कुर्बान हुये शहीदों पर श्रद्धा लुटाई गयी है।  गणतंत्र दिवस कविता अपने भावों की अभियक्ति का एक माध्यम है। गणतंत्र दिवस भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उत्सवों में से एक हैं, जो अपने आप में बहुत सी विशेषताएं लिये हुये है। इस दिन सभी अपनी भावनाओं को कविता, भाषण, या व्याख्यान के माध्यम से करते हैं। इस अवसर को और खास बनाने के लिये हम गणतंत्र दिवस पर कविताएं (Republic Day Poem) उपलब्ध करा रहे हैं।

देखो देखो 26 जनवरी आयी – गणतंत्र दिवस पर कविता

देखो देखो 26 जनवरी है आयी, गणतंत्र की सौगात है लायी।

अधिकार दिये हैं इसने अनमोल, जीवन में बढ़ सके बिन अवरोध।

हर साल 26 जनवरी को होता है वार्षिक आयोजन,

लाला किले पर होता है जब प्रधानमंत्री का भाषण,

नयी उम्मीद और नये पैगाम से, करते है देश का अभिभादन,

अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर अर्पित करते श्रद्धा सुमन,

2 मिनट के मौन धारण से होता शहीदों को शत-शत नमन।

सौगातो की सौगात है, गणतंत्र हमारा महान है,

आकार में विशाल है, हर सवाल का जवाब है,

संविधान इसका संचालक है, हम सब का वो पालक है,

लोकतंत्र जिसकी पहचान है, हम सबकी ये शान है,

गणतंत्र हमारा महान है, गणतंत्र हमारा महान है।

आशा करते है आपको यह कविता पसंद आई होगी.

Leave a Comment