खेल

PUBG Mobile India की लॉन्च की घोषणा से जुडी जानकारी

PubG india release date & time
Written by hindicharcha

PUBG Mobile India release date: PUBG Mobile हम आशा करते है की PubG Lovers की दिवाली शानदार रही होगी, क्योंकि दीपावली से ठीक दो दिन पहले पबजी कॉर्पोरेशन ने भारत में इस गेम को जल्द ही वापसी लाने की घोषणा की है. इस बार इसे PUBG Mobile India नाम से लॉन्च किया जाएगा. अब देश में PubG Fans को इस नए गेम का बेसब्री से इंतजार है.

PUBG Mobile India की लॉन्च की घोषणा के बाद से लगातार इससे जुड़े अपडेट आ रहे हैं. आइए आपको पबजी की देश में वापसी से जुड़ी पूरी डीटेल बताते हैं.

PUBG Mobile India की नई वेबसाइट
पबजी कॉर्पोरेशन ने PUBG Mobile India के नाम से एक नई वेबसाइट (PUBG Mobile India Website) लॉन्च कर दी है. जिस पर फिलहाल ‘कमिंग सून’ आ रहा है साथ ही वेबसाइट पर पबजी मोबाइल इंडिया के फेसबुक व इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल के लिंक दिए गए हैं.

पहला ट्रेलर जारी (PUBG Mobile India first teaser)
पबजी कॉर्पोरेशन ने पबजी मोबाइल इंडिया का पहला टीजर/ट्रेलर भी जारी कर दिया है. इस टीजर/ट्रेलर को पबजी मोबाइल इंडिया के सोशल मीडिया चैनल्स पर पोस्ट किया गया है. टीजर में फेमस PUBG Mobile पर्सनैलिटी जोनाथन, क्रोनटेन और डायनमो दिखाए गए हैं.

कब लॉन्च होगा पबजी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India release date)
पबजी कॉर्पोरेशन ने पबजी मोबाइल इंडिया की लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं किया है. हालांकि, वेबसाइट पर ‘कमिंग सून’ का मैसेज दिया गया है. साथ ही पहला टीजर भी आ गया है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि पबजी मोबाइल इंडिया जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

पबजी मोबाइल इंडिया की वापसी पर कंपनी ने क्या कहा?
PUBG कॉर्पोरेशन ने 12 नवंबर को घोषणा की थी कि वह भारत में एक नया गेम लाने की तैयारी में है. इसे PUBG Mobile India नाम से लॉन्च किया जाएगा. इस गेम को खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है. कंपनी ने कहा है कि यह नया गेम अपने यूजर्स के डेटा सिक्योरिटी को बढ़ाएगा और स्थानीय नियमों का पालन करेगा.

पबजी कॉर्पोरेशन ने कहा है कि इंडियन यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए स्टोरेज सिस्टम का रेगुलर ऑडिट और वेरिफिकेशन किया जाएगा. बता दें कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 2 सितंबर को देश में PUBG Mobile समेत 118 मोबाइल ऐप्‍स पर बैन लगाया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेवलपर्स ने पुष्टि की है कि PUBG मोबाइल इंडिया, गेम के ग्लोबल वर्जन से अलग होगा. हालांकि, प्लेयर ID (PUBG Mobile player ID) को बरकरार रखा जाएगा. डेवलपर्स ने कहा है कि प्लेयर आईडी को पबजी मोबाइल के ग्लोबल वर्जन से इंडियन वर्जन में ट्रांसफर किया जा सकेगा.

इससे संकेत मिलते हैं कि पबजी मोबाइल इंडिया के प्लेयर्स को शुरुआत से नहीं शुरू करना होगा. इसका मतलब प्लेयर्स अपने पुराने रिवॉर्ड, अचीवमेंट्स, फ्रेम्स, पबजी मोबाइल इंडिया यूसी, टियर रिसेट्स, स्किन्स और 2-2 रिनेम कार्ड्स जैसे अपने पुराने रिवॉर्ड्स को इंडियन वर्जन में भी पा सकेंगे.

इस स्थिति में बनानी होगी नई ID
रिपोर्ट में डेवलपर्स के हवाले से कहा गया है कि 10 साल बैन की स्थिति में PUBG Mobile के प्लेयर्स की आईडी को इंडियन वर्जन में माइग्रेट नहीं किया जा सकेगा. ऐसा होने पर प्लेयर्स को नई आईडी बनानी होगी और गेम को शुरुआत से शुरू करना होगा. हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है. कहा जा रहा है कि PUBG Mobile India की थीम काफी हद तक ग्लोबल वर्जन की तरह ही होगी.

PUBG Mobile India में दिखेंगे ये बदलाव
डेवलपर्स ने कुछ गेमप्ले का भी खुलासा किया है. इस गेम को विशेष रूप से इंडियन मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है. यह नया गेम इंडियन-स्पेसिफिक फीचर्स के साथ आएगा, जिनमें कोई खून-खराबा नहीं और पूरी तरह से कपड़े पहने हुए कैरेक्टर समेत अन्य बदलाव शामिल हैं.

News Source : Reports

Leave a Comment