खाना खजाना स्वास्थ्य

कढ़ी पत्ते के अगर आप भी है शौक़ीन तो जान लीजिये यह बातें

Written by hindicharcha

नमस्कार दोस्तों आज की स्वास्थय हिंदी चर्चा में हम आपको कढ़ी पत्ता के बारे में बताएगे, आजकल के समय में जहाँ स्वाद की और खुशबु की बात आती तो सभी आजकल कढ़ी पत्ता जिसे मीठा नीम भी कहा जाता है, आपको जानकार हैरानी होगी की वो न सिर्फ आपके मुहं का जयका बढ़ता है साथ ही सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है.

तो आइये जानते है कढ़ी पत्ता (मीठा नीम) के फायदे.

कढ़ी पत्ते में विटामिन B2, विटामिन B6, विटामिन B, लोहा, कैल्शियम, फास्फोरस और कई प्रकार के विटामिन्स होते है जो ह्र्दय, लिवर, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और एनीमिया जैसे कई रोगों को शरीर से दूर रख सकते है कढ़ी पत्ते से कई बिमारियों का इलाज भी किया जा सकता है।

मीठी नीम के पत्ते डायबिटीज के रोगियों के लिए काफ़ी फायदेमंद होते है पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए मीठे नीम के पत्ते बहुत लाभदायक है।

कई लोगों के बाल उम्र से पहले ही कमजोर और बेझान, सफेद बाल, बालों का झड़ना जैसी अनेक समस्या होती हैं इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोज सुबह खाली पेट 3 मीठे नीम के पत्ते चबाकर खाना काफी फायदेमंद साबित होते है।

क्योंकि इसमें पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स बालो को मजबूत बनाने, काला बनाने, झड़ने से रोकने और बालों को रूसी आदि समस्याओं को दूर करने में सहायक है।

करी पत्ते में पाया जाने वाला फाइबर हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थो व अतिरिक्त वसा को बाहर निकालने में मददगार है इसलिए वजन घटाने में भी कड़ी पत्ते का सेवन चबाकर किया जाता है।

आप भी कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल जरूर करे इससे काफी फायदे होते है आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें :

सिर के दर्द को मात्र 2 मिनट में ठीक करने का जबरदस्त उपाय

टमाटर खाने से हमारे शरीर को होने वाले जबरदस्त फायदे

सर्दियों के मौसम में गुड़ खाने के फायदे और नुकसान

1 Comment

Leave a Comment